Top 100 GK Questions and Answers: Boost Your General Knowledge in Hindi & English

Top 100 GK Questions and Answers: General Knowledge बढ़ाएं

Top 100 gk questions and answers

Introduction

General Knowledge (GK) हर competitive exam, quizzes, और interviews का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। चाहे आप exams की तैयारी कर रहे हों या बस अपनी जानकारी को बढ़ाना चाहते हों, ये “Top 100 GK Questions and Answers” आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। हमने अलग-अलग topics पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले GK questions को इस सूची में शामिल किया है।

Top 100 GK Question And Answer

Q1. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) वॉन झील
(c) डेड सी
(d) अरल सागर
Ans: (b) वॉन झील

Q2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
(a) संगीत
(b) मूर्तिकला
(c) चित्रकला
(d) साहित्य
Ans: (c) चित्रकला

Q3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
(a) यमुना
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) नर्मदा
Ans: (c) गंगा

Q4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
(a) मीर जाफर
(b) हेक्टर मुनरो
(c) क्लाइव
(d) शुजा-उद-दौला
Ans: (c) क्लाइव

Q5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
(a) बुद्ध के जन्म का
(b) ज्ञान प्राप्ति का
(c) महापरिनिर्वाण का
(d) धर्म प्रचार का
Ans: (c) महापरिनिर्वाण

Q6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) रामानुजाचार्य
(b) वल्लभाचार्य
(c) शंकराचार्य
(d) मध्वाचार्य
Ans: (c) शंकराचार्य

Q7. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans: (c) आंध्र प्रदेश

Q8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans: (c) 7

Q9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
(a) तुर्की से
(b) पारसियां से
(c) अरब से
(d) मंगोल से
Ans: (b) पारसियां से

Q10. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
(a) चोल राजवंश
(b) पल्लव राजवंश
(c) ययाति केसरी
(d) होयसला राजवंश
Ans: (c) ययाति केसरी

Q11. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(a) संलयन
(b) विखण्डन
(c) अपवर्तन
(d) विसरण
Ans: (b) विखण्डन

Q12. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) रोन
(b) सीन
(c) लोयर
(d) गेरून
Ans: (d) गेरून

Q13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Ans: (c) उत्तर प्रदेश

Q14. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) भोपाल
(d) चेन्नई
Ans: (c) भोपाल

Q15. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans: (b) राजस्थान

Q16. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
(a) दादाजी कोण्डदेव
(b) रामदास
(c) तानाजी मालुसरे
(d) जीजाबाई
Ans: (a) दादाजी कोण्डदेव

Q17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
(a) थाईलैंड
(b) श्रीलंका
(c) जावा
(d) म्यांमार
Ans: (c) जावा

Q18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) धनबाद
(d) दिल्ली
Ans: (c) धनबाद

Q19. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
(a) गंगा और यमुना
(b) नर्मदा और ताप्ती
(c) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(d) गोदावरी और कृष्णा
Ans: (c) गंगा और ब्रह्मपुत्र

Q20. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(a) 1920 में
(b) 1924 में
(c) 1935 में
(d) 1947 में
Ans: (b) 1924 में

Q21. मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है?
(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अरबी
(d) संस्कृत
Ans: (b) उर्दू

Q22. अशोक के शिलालेखों की लिपि कैसी है?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) नागरी
(d) गुप्त
Ans: (b) ब्राह्मी

Q23. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Ans: (c) अटलांटिक महासागर

Q24. अम्ली घोल का pH का मान क्या होता है?
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7 के बराबर
(d) 14 के बराबर
Ans: (a) 7 से कम

महत्वपूर्ण दिवस, Human Body, Health Quiz और भारत में वन: आपकी जानकारी की पूरी परीक्षा

Q25. दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था?
(a) बुनियाद
(b) महाभारत
(c) हम लोग
(d) रामायण
Ans: (c) हम लोग

Q26. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980
Ans: (b) 1960

Q27. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) चम्बल
(c) ताप्ती
(d) गोदावरी
Ans: (b) चम्बल

Q28. किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
Ans: (c) जहाँगीर

Q29. ‘अन्धा युग’ के लेखक कौन हैं?
(a) मुंशी प्रेमचंद
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) धर्मवीर भारती
(d) सुदर्शन
Ans: (c) धर्मवीर भारती

Q30. रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?
(a) सिंपल वेव
(b) शॉर्ट वेव
(c) साइलेंट वेव
(d) स्टीरियो वेव
Ans: (b) शॉर्ट वेव

Q31. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) क्षिप्रा
Ans: (d) क्षिप्रा

Q32. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस अनुच्छेद में कही गई है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 14
Ans: (b) अनुच्छेद 44

Q33. विश्व व्यस्क दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जनवरी
(c) 18 नवम्बर
(d) 14 नवम्बर
Ans: (c) 18 नवम्बर

Q34. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(a) 1 जनवरी
(b) 1 जुलाई
(c) 1 अगस्त
(d) 1 दिसम्बर
Ans: (b) 1 जुलाई

Q35. CO₂ के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्यों?
(a) यह हवा से हल्की होती है
(b) यह हवा से भारी होती है
(c) यह पानी से घुलनशील होती है
(d) यह घर्षण रहित होती है
Ans: (b) यह हवा से भारी होती है

Q36. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है?
(a) द्वीप
(b) प्रायद्वीप
(c) तटबंध
(d) आइसलैंड
Ans: (b) प्रायद्वीप

Q37. ‘आइडल्स’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) सुनील गावस्कर
(d) राहुल द्रविड़
Ans: (c) सुनील गावस्कर

Q38. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?
(a) पी. टी. उषा
(b) मिल्खा सिंह
(c) उधम सिंह
(d) नीरज चोपड़ा
Ans: (b) मिल्खा सिंह

Q39. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है?
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
Ans: (b) उत्तर प्रदेश

Q40. इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को क्या कहा जाता है?
(a) वहाबि आन्दोलन
(b) सूफी आन्दोलन
(c) खारिजी आन्दोलन
(d) इस्माइली आन्दोलन
Ans: (b) सूफी आन्दोलन

Q41. किसने कहा था- ‘दिल्ली अभी दूर है?’
(a) निज़ामुद्दीन औलिया
(b) अमीर खुसरो
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
Ans: (a) निज़ामुद्दीन औलिया

Q42. हीराकुण्ड बाँध कहां बनाया गया है?
(a) गंगा नदी
(b) महानदी
(c) गोदावरी नदी
(d) कावेरी नदी
Ans: (b) महानदी

Q43. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) राष्ट्रपति
Ans: (d) राष्ट्रपति

Q44. भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans: (c) तमिलनाडु

Q45. लोक-नृत्य करने वाले को क्या कहते हैं?
(a) लोक-गायक
(b) लोक-नर्तक
(c) लोक-चित्रकार
(d) लोक-नाटककार
Ans: (b) लोक-नर्तक

Q46. जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) मृत सागर
(c) लाल सागर
(d) काला सागर
Ans: (b) मृत सागर

Q47. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Ans: (b) तमिलनाडु

Q48. गजलों का जनक किसे कहा जाता है?
(a) मीर तकी मीर
(b) ग़ालिब
(c) अमीर खुसरो
(d) फैज़ अहमद फैज़
Ans: (c) अमीर खुसरो

Q49. नीरू स्वामी पिल्लई किससे सम्बन्धित हैं?
(a) भरतनाट्यम
(b) कर्नाटक संगीत
(c) नादस्वरम्
(d) तबला वादन
Ans: (c) नादस्वरम्

Q50. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?
(a) संत कबीर
(b) रामानुजाचार्य
(c) चैतन्य
(d) मीराबाई
Ans: (c) चैतन्य

Q51. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(c) पॉलिमरीकरण
(d) आसवन
Ans: (b) अपचयन

Q52. विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किसकी कृति है?
(a) माइकल एंजेलो
(b) विंची
(c) पिकासो
(d) राफेल
Ans: (b) विंची

Q53. जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में अंतिम कौन थे?
(a) ऋषभदेव
(b) पार्श्वनाथ
(c) महावीर
(d) नेमिनाथ
Ans: (c) महावीर

Q54. काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) गंगा
(d) गोदावरी
Ans: (b) ताप्ती

Q55. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?
(a) प्रत्यक्ष चुनाव
(b) अप्रत्यक्ष चुनाव
(c) नामांकन
(d) सहमति से
Ans: (b) अप्रत्यक्ष चुनाव

Q56. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है?
(a) आयुर्वेद
(b) योग दर्शन
(c) व्याकरण
(d) वैदिक मंत्र
Ans: (b) योग दर्शन

Q57. हाथी उत्सव कहां मनाया जाता है?
(a) कोलकाता
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) मैसूर
Ans: (c) जयपुर

Q58. तत्त्वों के वर्गीकरण के सम्बन्धित ‘अष्ठक नियम’ का प्रतिपादन किसने किया?
(a) मेंडलीव
(b) न्यूलैंड्स
(c) मोसले
(d) डॉबराइनर
Ans: (b) न्यूलैंड्स

Q59. दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं?
(a) स्टेपी
(b) पैंपा
(c) वेल्ड
(d) प्रेयरी
Ans: (b) पैंपा

Q60. होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) हलेबिड
(b) मथुरा
(c) मैसूर
(d) कांचीपुरम
Ans: (a) हलेबिड

Q61. प्रसिद्ध एलीफेन्टा गुफाएँ कहाँ स्थित है?
(a) अजंता
(b) एलोरा
(c) मुम्बई
(d) एलिफेंटा द्वीप
Ans: (d) मुम्बई के समीप

Q62. मानस वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
Ans: (b) असम

Q63. 1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
(a) पानीपत का युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) चित्तौड़ का युद्ध
(d) तालिकोटा का युद्ध
Ans: (d) तालिकोटा का युद्ध

Q64. 2015 के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब किस जोड़ी ने जीता?
(a) सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
(b) सानिया मिर्जा और सेरेना विलियम्स
(c) सानिया मिर्जा और वेनस विलियम्स
(d) सानिया मिर्जा और पेनी रायटर
Ans: (a) सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

Q65. स्टॉकहोम और गोटेनबर्ग के मध्य स्थित नहर कौनसी है?
(a) पैनामा नहर
(b) गोटा नहर
(c) स्वेज नहर
(d) कोरिंथ नहर
Ans: (b) गोटा नहर

Q66. पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) ईरान
(d) अफगानिस्तान
Ans: (d) अफगानिस्तान

Q67. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans: (c) 4

Q68. मुगल काल की राजकीय भाषा क्या थी?
(a) उर्दू
(b) फारसी
(c) अरबी
(d) तुर्की
Ans: (b) फारसी

Q69. विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2015 का खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) एंडी मरे
(d) नोवाक जोकोविच
Ans: (d) नोवाक जोकोविच

Q70. ब्राह्मी लिपि किस तरह लिखी जाती है?
(a) दायीं से बायीं ओर
(b) बायीं से दायीं ओर
(c) ऊपर से नीचे
(d) नीचे से ऊपर
Ans: (b) बायीं से दायीं ओर

Q71. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील कौनसी है?
(a) कास्पियन सागर
(b) टिटिकाका झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) सुपीरियर झील
Ans: (b) टिटिकाका झील

Q72. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी?
(a) सलमा सुल्तान
(b) प्रतिमा पुरी
(c) रिनी साइमन
(d) मीनू तनेजा
Ans: (b) प्रतिमा पुरी

Q73. ‘हार्ट ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) विक्रम सेठ
(b) चेतन भगत
(c) मार्क टुली
(d) खुशवंत सिंह
Ans: (c) मार्क टुली

Q74. शब्द संक्षेप U.G.C. का पूर्ण रूप क्या है?
(a) यूनिवर्सल ग्रांट्स कमीशन
(b) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन
(c) यूनाइटेड ग्रांट्स कमिटी
(d) यूनियन ग्रांट्स कमीशन
Ans: (b) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन

Q75. भारत के कोरोमण्डल तट पर सर्वाधिक वर्षा किस माह होती है?
(a) जून-जुलाई
(b) अगस्त-सितम्बर
(c) अक्टूबर-नवम्बर
(d) दिसम्बर-जनवरी
Ans: (c) अक्टूबर-नवम्बर

Q76. प्रतिवर्ष ‘उपभोक्त दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 मार्च
(b) 12 दिसम्बर
(c) 5 जून
(d) 28 फरवरी
Ans: (a) 15 मार्च

Q77. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) बाहरी बैंड
(b) चक्षु
(c) केंद्रीय धुरी
(d) वात्य नाभि
Ans: (b) चक्षु

Q78. राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 नवम्बर
(b) 15 जनवरी
(c) 25 अप्रैल
(d) 2 अक्टूबर
Ans: (a) 12 नवम्बर

Q79. सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पड़ोसी देश कौनसा है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) मालदीव
Ans: (c) भूटान

Q80. टाइगर वुड का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) टेनिस
(b) गोल्फ
(c) क्रिकेट
(d) बेसबॉल
Ans: (b) गोल्फ

Q81. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का क्या नाम है?
(a) हर्षवर्धन
(b) धर्मपाल
(c) भोजराज
(d) कुमारगुप्त
Ans: (b) धर्मपाल

Q82. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ?
(a) 1876
(b) 1896
(c) 1900
(d) 1924
Ans: (b) 1896

Q83. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व कौनसा है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans: (c) जलवाष्प

Q84. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?
(a) अबुल फजल
(b) मुहम्मद हसन
(c) शेख निज़ामुद्दीन
(d) अब्दुल रहीम
Ans: (b) मुहम्मद हसन

Q85. हैदराबाद का जुडवाँ नगर कौनसा है?
(a) विजयवाड़ा
(b) विशाखापत्तनम
(c) सिकन्दराबाद
(d) तिरुपति
Ans: (c) सिकन्दराबाद

Q86. राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य क्या है?
(a) कालबेलिया
(b) घूमर
(c) घुड़ला
(d) चकरी
Ans: (c) घुड़ला

Q87. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौनसा था?
(a) गेहूं
(b) जौ
(c) चावल
(d) मक्का
Ans: (c) चावल

Q88. त्यागराज का नाम किससे सम्बन्धित है?
(a) कर्नाटक संगीत
(b) हिंदुस्तानी संगीत
(c) भरतनाट्यम
(d) कथकली
Ans: (a) कर्नाटक संगीत

Q89. सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मैक्सिको
(d) अमेरिका
Ans: (c) मैक्सिको

Q90. पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) सितार
(b) तबला
(c) मृदंगम्
(d) बाँसुरी
Ans: (c) मृदंगम्

Q91. पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
Ans: (c) स्पेन

Q92. बौध धर्म की किस एक शाखा में मंत्र, हठयोग एवं तांत्रिक आचारों की प्रधानता है?
(a) महायान
(b) हीनयान
(c) वज्रयान
(d) थेरवाद
Ans: (b) हीनयान

Q93. लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) गौतम बुद्ध
(b) महावीर
(c) चार्वाक
(d) पतंजलि
Ans: (c) चार्वाक

Q94. ‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (c) केरल

Q95. चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) खजुराहो
(c) वाराणसी
(d) उज्जैन
Ans: (b) खजुराहो

Q96. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (c) गुजरात

Q97. कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
Ans: (c) ओडिशा

Q98. ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे?
(a) कालिदास
(b) शूद्रक
(c) भास
(d) हर्षवर्धन
Ans: (d) हर्षवर्धन

Q99. ‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) जम्मू और कश्मीर
Ans: (b) उत्तराखंड

Q100. विंबलडन चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स किस देश से है?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अमेरिका
(d) कनाडा
Ans: (c) अमेरिका

Section 1: History (इतिहास)

Q1. Who was the first President of India? (भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?)
Ans1. Dr. Rajendra Prasad (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद)

Q2. When did India gain independence? (भारत को स्वतंत्रता कब मिली?)
Ans2. 15th August 1947 (15 अगस्त 1947)

Q3. Who was known as the Iron Man of India? (भारत के लौह पुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं?)
Ans3. Sardar Vallabhbhai Patel (सरदार वल्लभभाई पटेल)

Section 2: Geography (भूगोल)

Q4. Which is the largest continent in the world? (दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?)
Ans4. Asia (एशिया)

Q5. Where is the Sahara Desert located? (सहारा रेगिस्तान कहाँ स्थित है?)
Ans5. Africa (अफ्रीका)

Q6. Which river is known as the ‘Lifeline of Egypt’? (किस नदी को ‘मिस्र की जीवनरेखा’ कहा जाता है?)
Ans6. The Nile River (नाइल नदी)

Section 3: Science (विज्ञान)

Q7. What is the chemical formula for water? (पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?)
Ans7. H2O

Q8. Who is known as the father of modern physics? (आधुनिक भौतिकी के जनक के रूप में कौन जाने जाते हैं?)
Ans8. Albert Einstein (अल्बर्ट आइंस्टीन)

Q9. Which planet is known as the Red Planet? (कौन सा ग्रह ‘लाल ग्रह’ के नाम से जाना जाता है?)
Ans9. Mars (मंगल ग्रह)

Section 4: Sports (खेल)

Q10. Who has won the most number of Grand Slam titles in tennis? (टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीते हैं?)
Ans10. Roger Federer, Rafael Nadal, and Novak Djokovic (रोजर फेडरर, राफेल नडाल, और नोवाक जोकोविच)

Q11. Which country has won the most FIFA World Cups? (सबसे ज्यादा FIFA World Cup किस देश ने जीते हैं?)
Ans11. Brazil (ब्राज़ील)

Q12. What is the national sport of India? (भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?)
Ans12. Hockey (हॉकी)

Section 5: Current Affairs (वर्तमान घटनाएँ)

Q13. Who is the current Prime Minister of India? (भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?)
Ans13. Narendra Modi (नरेंद्र मोदी)

Q14. When was the COVID-19 vaccine first introduced in India? (भारत में COVID-19 वैक्सीन पहली बार कब पेश की गई थी?)
A14. January 2021 (जनवरी 2021)

Conclusion

इस post में दिए गए “Top 100 GK Questions and Answers” आपके General Knowledge को बढ़ाने में काफी मदद करेंगे। इन्हें याद कर के आप न केवल अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं बल्कि interviews और quizzes में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। General Knowledge का अभ्यास करते रहें और हमेशा updated रहें!

Leave a Comment