महत्वपूर्ण दिवस, Human Body, Health Quiz और भारत में वन: आपकी जानकारी की पूरी परीक्षा

important-days-human-body-health-quiz-and-forest
important-days-human-body-health-quiz-and-forest

1. महत्वपूर्ण दिवसों का ज्ञान: National & International Days Quiz


क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में हर दिन कोई न कोई महत्वपूर्ण दिवस (Important Days) मनाया जाता है? National Days और International Days की जानकारी हमारे लिए क्यों जरूरी है? इस Quiz के माध्यम से आप अपने ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आप किन-किन महत्वपूर्ण दिवसों से वाकिफ हैं।

महत्वपूर्ण दिवसों का ज्ञान:(Important Days)

Q1. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 30 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 8 मार्च
Ans: (c) 15 जनवरी

Q2. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 15 जून
(d) 14 नवम्बर
Ans: (b) 8 मार्च

Q3. विश्व जल दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 7 अप्रैल
Ans: (a) 22 मार्च

Q4. गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 15 अगस्त
(c) 26 जनवरी
(d) 5 सितम्बर
Ans: (c) 26 जनवरी

Q5. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 31 मई
(c) 1 मई
(d) 22 मार्च
Ans: (a) 7 अप्रैल

Q6. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 सितम्बर
(b) 14 सितम्बर
(c) 5 सितम्बर
(d) 27 सितम्बर
Ans: (c) 5 सितम्बर

Q7. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 1 जून
(c) 11 जुलाई
(d) 1 अक्टूबर
Ans: (a) 5 जून

Q8. विश्व टी.बी. दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 24 मार्च
(c) 12 मई
(d) 22 मार्च
Ans: (b) 24 मार्च

Q9. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितम्बर
(b) 14 सितम्बर
(c) 8 अक्टूबर
(d) 14 नवम्बर
Ans: (b) 14 सितम्बर

Q10. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 4 दिसम्बर
(c) 1 दिसम्बर
(d) 7 दिसम्बर
Ans: (c) 1 दिसम्बर

Q11. बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर
(b) 15 अगस्त
(c) 12 मई
(d) 16 अक्टूबर
Ans: (a) 14 नवम्बर

Q12. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 17 मई
(b) 5 जून
(c) 31 मई
(d) 7 अप्रैल
Ans: (c) 31 मई

Q13. स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त
(b) 23 दिसम्बर
(c) 15 अगस्त
(d) 8 अक्टूबर
Ans: (c) 15 अगस्त

Top 100 GK Questions and Answers: General Knowledge बढ़ाएं

Q14. विश्व श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 31 मई
(c) 14 नवम्बर
(d) 15 जून
Ans: (a) 1 मई

Q15. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च
(b) 1 अक्टूबर
(c) 16 सितम्बर
(d) 27 सितम्बर
Ans: (d) 27 सितम्बर

Q16. अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 सितम्बर
(b) 8 सितम्बर
(c) 5 सितम्बर
(d) 7 अप्रैल
Ans: (b) 8 सितम्बर

Q17. किसान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 24 दिसम्बर
(c) 23 दिसम्बर
(d) 6 अक्टूबर
Ans: (c) 23 दिसम्बर

Q18. रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 8 मई
(c) 14 नवम्बर
(d) 8 सितम्बर
Ans: (b) 8 मई

Q19. शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 21 मार्च
(c) 30 जनवरी
(d) 16 अक्टूबर
Ans: (c) 30 जनवरी

Q20. विश्व मधुमेह दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर
(b) 15 जून
(c) 5 सितम्बर
(d) 22 मार्च
Ans: (a) 14 नवम्बर

2. Human Body Quiz: स्वास्थ्य के लिए जानें अपने शरीर को


हमारा शरीर (Human Body) एक जटिल प्रणाली है जो कई महत्वपूर्ण कार्य करती है। क्या आप अपने शरीर के विभिन्न अंगों और उनके कार्यों के बारे में जानते हैं? इस Human Body Quiz में शामिल होकर आप अपने स्वास्थ्य (Health) से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर अपने शरीर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q.1 मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22
उत्तर: (c) 20

Q.2 मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(a) अमाशय
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) मुख
उत्तर: (c) छोटी आँत

Q.3 मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ से प्रारम्भ होती है?
(a) अमाशय
(b) छोटी आँत
(c) बड़ी आँत
(d) मुख
उत्तर: (d) मुख

Q.4 सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था?
(a) डार्विन
(b) आइंस्टीन
(c) हार्वे
(d) न्यूटन
उत्तर: (c) हार्वे

Q.5 पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है?
(a) यकृत
(b) मस्तिष्क
(c) फेफड़े
(d) हृदय
उत्तर: (d) हृदय

Q.6 पेस मेकर का कार्य है ?
(a) रक्त को साफ करना
(b) रक्त का संचार करना
(c) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
(d) पाचन क्रिया में सहायता करना
उत्तर: (c) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना

Q.7 गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है?
(a) यकृत
(b) हृदय
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़े
उत्तर: (b) हृदय

Q.8 किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को ‘रक्त दाब’ (Blood pressure) कहते हैं?
(a) शिरा
(b) धमनी
(c) केशिका
(d) धमनिका
उत्तर: (b) धमनी

Q.9 सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
उत्तर: (b) घटता है

Q.10 मानव रुधिर का pH है
(a) 6.8
(b) 7.0
(c) 7.4
(d) 8.0
उत्तर: (c) 7.4

Q.11 मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?
(a) 75-77%
(b) 80-82%
(c) 85-87%
(d) 90-92%
उत्तर: (b) 80-82%

Q.12 रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(a) तांबा
(b) सोना
(c) चांदी
(d) लोहा
उत्तर: (d) लोहा

Q.13 रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है?
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) फेफड़े
(d) किडनी
उत्तर: (d) किडनी

Q.14 अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं?
(a) अमाशय
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) मुख
उत्तर: (c) छोटी आँत

Q.15 लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है?
(a) पेप्सिन
(b) टायलिन
(c) लाइपेस
(d) एमाइलेज
उत्तर: (b) टायलिन

Q.16 पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) एन्जाइम
(d) वसा
उत्तर: (c) एन्जाइम

Q.17 लार किसके पाचन में सहायक होती है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) स्टार्च
उत्तर: (d) स्टार्च

Q.18 मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। ‘X’ है
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
उत्तर: (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Q.19 क्रैब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है?
(a) ग्लूकोज का
(b) प्रोटीन का
(c) पाइरूविक अम्ल का
(d) वसा का
उत्तर: (c) पाइरूविक अम्ल का

Q.20 मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) डायलिसिस
(b) श्वसन
(c) पाचन
(d) परिसंचरण
उत्तर: (a) डायलिसिस

Q.21 पेप्सिन बदल देता है
(a) वसा को ग्लिसरॉल में
(b) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
(c) स्टार्च को शर्करा में
(d) कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में
उत्तर: (b) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में

Q.22 पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते हैं?
(a) ग्लूकोज
(b) वसा
(c) एमीनो अम्ल
(d) शर्करा
उत्तर: (c) एमीनो अम्ल

Q.23 वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है?
(a) किडनी
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) फेफड़े
उत्तर: (c) यकृत

Q.24 पित्त किसके द्वारा पैदा किया जाता है?
(a) यकृत
(b) पित्ताशय
(c) अमाशय
(d) आंत
उत्तर: (a) यकृत

Q.25 पित्त (Bile) जमा होता है
(a) यकृत में
(b) अमाशय में
(c) पित्ताशय में
(d) आंत में
उत्तर: (c) पित्ताशय में

Q.26 स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है
(a) 100 mm व 60 mm
(b) 110 mm व 70 mm
(c) 120 mm व 80 mm
(d) 130 mm व 90 mm
उत्तर: (c) 120 mm व 80 mm

Q.27 दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) समान रहता है
(d) बदलता नहीं है
उत्तर: (b) बढ़ जाता है

Q.28 सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है?
(a) 1 अरब बार
(b) 1.5 अरब बार
(c) 2 अरब बार
(d) 2.5 अरब बार
उत्तर: (c) 2 अरब बार

Q.29 मानव शरीर में हृदय का कार्य है
(a) रक्त शुद्धिकरण
(b) पाचन में सहायता
(c) पम्पिंग स्टेशन की तरह
(d) श्वसन में सहायता
उत्तर: (c) पम्पिंग स्टेशन की तरह

Q.30 रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है?
(a) प्लेटलेट्स
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(c) हीमोग्लोबिन
(d) प्लाज्मा
उत्तर: (c) हीमोग्लोबिन

Human body part (मानव शरीर )

Q.1 हीमोग्लोबिन में क्या होता है?
(a) कैल्शियम
(b) मैग्नीशियम
(c) जिंक
(d) लोहा
उत्तर: (d) लोहा

Q.2 हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?
(a) रक्त का थक्का बनाना
(b) पोषक तत्वों का परिवहन
(c) ऑक्सीजन का परिवहन
(d) हॉर्मोन का निर्माण
उत्तर: (c) ऑक्सीजन का परिवहन

Q.3 हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है?
(a) WBC का
(b) RBC का
(c) प्लेटलेट का
(d) प्लाज्मा का
उत्तर: (b) RBC का

Q.4 किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है?
(a) लोहित कोशिकाएँ
(b) श्वेत कोशिकाएँ
(c) प्लेटलेट्स
(d) प्लाज्मा
उत्तर: (a) लोहित कोशिकाएँ

Q.5 जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है?
(a) RBC
(b) WBC
(c) प्लेटलेट्स
(d) प्लाज्मा
उत्तर: (b) WBC

Q.6 लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं?
(a) यकृत
(b) गुर्दे
(c) अस्थि मज्जा
(d) प्लीहा
उत्तर: (c) अस्थि मज्जा

Q.7 किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) प्लीहा
(d) हृदय
उत्तर: (c) प्लीहा

Q.8 मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
(a) 60 दिन
(b) 90 दिन
(c) 120 दिन
(d) 150 दिन
उत्तर: (c) 120 दिन

Q.9 पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) प्लीहा
(d) हृदय
उत्तर: (a) यकृत

Q.10 मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) अस्थि मज्जा
(d) प्लीहा
उत्तर: (c) अस्थि मज्जा

Q.11 उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC की संख्या:
(a) घटेगी
(b) स्थिर रहेगी
(c) बढ़ेगी
(d) समाप्त हो जाएगी
उत्तर: (c) बढ़ेगी

Q.12 सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य क्या है?
(a) ऑक्सीजन का परिवहन
(b) हॉर्मोन का निर्माण
(c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(d) रक्त का थक्का बनाना
उत्तर: (c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

Q.13 मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती हैं?
(a) 21
(b) 25
(c) 31
(d) 35
उत्तर: (c) 31

Q.14 प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है?
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) कशेरुक रज्जु
उत्तर: (d) कशेरुक रज्जु

Q.15 स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) प्लीहा
(d) हृदय
उत्तर: (a) यकृत

Q.16 मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि कौन-सी है?
(a) पिट्यूटरी
(b) अवटु ग्रंथि
(c) थायरॉयड
(d) अधिवृक्क
उत्तर: (b) अवटु ग्रंथि

Q.17 मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(a) हेमोग्लोबिन
(b) बिलीरुबिन
(c) यूरोक्रोम
(d) यूरिया
उत्तर: (c) यूरोक्रोम

Q.18 गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट क्या है?
(a) नेफ्रॉन
(b) ग्लोमेरुलस
(c) यकृत
(d) प्लीहा
उत्तर: (a) नेफ्रॉन

Q.19 किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है?
(a) पिट्यूटरी ग्रंथि
(b) थायरॉयड ग्रंथि
(c) अधिवृक्क ग्रंथि
(d) अवटु ग्रंथि
उत्तर: (d) अवटु ग्रंथि

Q.20 मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है?
(a) हेमोग्लोबिन
(b) हिपेरिन
(c) यूरिया
(d) यूरोक्रोम
उत्तर: (b) हिपेरिन

Q.21 रुधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है?
(a) लिम्फोसाइट
(b) मोनोसाइट
(c) न्यूट्रोफिल
(d) ईओसिनोफिल
उत्तर: (a) लिम्फोसाइट

Q.22 एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है जो:
(a) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है
(b) रक्त का थक्का बनाता है
(c) हॉर्मोन का निर्माण करता है
(d) रक्त का थक्का रोकता है
उत्तर: (a) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है

Q.23 आयोडीन युक्त हार्मोन कौन सा है?
(a) इंसुलिन
(b) ग्लूकागन
(c) थायरॉक्सिन
(d) एड्रेनालिन
उत्तर: (c) थायरॉक्सिन

Q.24 मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास कितना होता है?
(a) 0.001 mm
(b) 0.005 mm
(c) 0.007 mm
(d) 0.010 mm
उत्तर: (c) 0.007 mm

Q.25 अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) वृक्क
(d) प्लीहा
उत्तर: (c) वृक्क

Q.26 स्वेदन किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) रक्त का थक्का बनाना
(b) हॉर्मोन का निर्माण
(c) शरीर के तापमान को विनियंत्रित करना
(d) ऑक्सीजन का परिवहन
उत्तर: (c) शरीर के तापमान को विनियंत्रित करना

3. Health & Fitness: Quiz से पहचानें अपनी सेहत का स्तर


स्वास्थ्य और फिटनेस (Health & Fitness) जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। क्या आप अपनी सेहत (Health) और फिटनेस (Fitness) के बारे में पर्याप्त जानते हैं? इस Health Quiz से आप अपनी सेहत का स्तर पहचान सकते हैं और जान सकते हैं कि आप फिटनेस के किस स्तर पर हैं।

HEALTH RELATED QUIZS
Q.1 सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है?
(a) 30%
(b) 35%
(c) 42%
(d) 50%
उत्तर: (c) 42%

Q.2 कैप्सूल (Capsule) का आवरण बना होता है?
(a) प्रोटीन का
(b) वसा का
(c) स्टार्च का
(d) ग्लूकोज का
उत्तर: (c) स्टार्च का

Q.3 शहद का प्रमुख घटक है?
(a) ग्लूकोज
(b) सुक्रोज
(c) फ्रक्टोस
(d) लैक्टोस
उत्तर: (c) फ्रक्टोस

Q.4 कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है?
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोस
(c) सुक्रोज
(d) लैक्टोस
उत्तर: (a) ग्लूकोज

Q.5 शहद में मुख्यतः होते हैं?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) खनिज
उत्तर: (c) कार्बोहाइड्रेट

Q.6 सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) विटामिन
उत्तर: (c) कार्बोहाइड्रेट

Q.7 मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है?
(a) ग्लूकोज में
(b) फ्रक्टोस में
(c) सुक्रोज में
(d) ग्लाइकोजेन में
उत्तर: (d) ग्लाइकोजेन में

Q.8 शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन पाते हैं?
(a) अनाज से
(b) फलों से
(c) दालों से
(d) सब्जियों से
उत्तर: (c) दालों से

Q.9 प्रोटीन का सर्वप्रमुख स्रोत है?
(a) मूंगफली
(b) चना
(c) सोयाबीन
(d) गेहूँ
उत्तर: (c) सोयाबीन

Q.10 मानव शरीर में वसा जमा होती है?
(a) रक्त में
(b) यकृत में
(c) मांसपेशियों में
(d) वसा ऊतक में
उत्तर: (d) वसा ऊतक में

Q.11 ऊँट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरुस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है?
(a) अपने खुरों में जमा किये पानी का प्रयोग करके
(b) अपने पेट में जमा किये पानी का प्रयोग करके
(c) अपने कूबड़ में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके
(d) अपने शरीर में पानी की कमी को सहन करके
उत्तर: (c) अपने कूबड़ में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके

Q.12 दाँतों में क्या होता है?
(a) फास्फोरस
(b) कैल्सियम
(c) मैग्नीशियम
(d) पोटैशियम
उत्तर: (b) कैल्सियम

Q.13 किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है?
(a) लोहा
(b) आयोडीन
(c) फ्लुओरीन
(d) जिंक
उत्तर: (c) फ्लुओरीन

Q.14 हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
उत्तर: (b) पोटैशियम

Q.15 सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
(a) लोहा का
(b) कैल्सियम का
(c) आयोडीन का
(d) पोटैशियम का
उत्तर: (c) आयोडीन का

Q.16 आयोडीन का सर्वोत्तम स्रोत है?
(a) मछली
(b) शैवाल
(c) अंडा
(d) दूध
उत्तर: (b) शैवाल

Q.17 उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है?
(a) फास्फोरस
(b) कैल्सियम
(c) पोटैशियम
(d) लोहा
उत्तर: (b) कैल्सियम

Q.18 दाश्र-कोशिका अरक्तता रोग किसकी अपसामान्यतया के कारण होता है?
(a) श्वेत रक्त कोशिका
(b) लाल रक्त कोशिका
(c) रक्त प्लेटलेट्स
(d) प्लाज्मा
उत्तर: (b) लाल रक्त कोशिका

Q.19 प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्रोत कौन से हैं?
(a) चना और मूंग
(b) सोयाबीन और मूंगफली
(c) मटर और चना
(d) गेहूँ और चावल
उत्तर: (b) सोयाबीन और मूंगफली

Q.20 दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में सम्मिलित है?
(a) सोडियम और पोटैशियम
(b) लोहा और कैल्सियम
(c) फास्फोरस और मैग्नीशियम
(d) कैल्सियम और पोटैशियम
उत्तर: (d) कैल्सियम और पोटैशियम

Q.21 सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व हैं?
(a) कैल्सियम
(b) मैग्नीशियम
(c) पोटैशियम
(d) लोहा
उत्तर: (a) कैल्सियम

Q.22 किसकी कमी से एनीमिया रोग होता है?
(a) कैल्सियम
(b) आयोडीन
(c) लोहा
(d) मैग्नीशियम
उत्तर: (c) लोहा

Q.23 किस विटामिन का सम्बन्ध रक्त थक्का से है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K
उत्तर: (d) विटामिन K

Q.24 मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
उत्तर: (a) 50%

Q.25 पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है?
(a) कैल्सियम
(b) आयरन
(c) पोटैशियम
(d) फास्फोरस
उत्तर: (b) आयरन

Q.26 सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है?
(a) फल
(b) अनाज
(c) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(d) डेयरी उत्पाद
उत्तर: (c) हरी पत्तेदार सब्जियाँ

Q.27 मूत्र के स्रवण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं?
(a) एनाल्जेसिक
(b) एंटीबायोटिक
(c) डाइयूरेटिक
(d) एंटीसेप्टिक
उत्तर: (c) डाइयूरेटिक

Q.28 टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) यकृत
(b) हृदय
(c) आंत
(d) गुर्दे
उत्तर: (c) आंत

Q.29 पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है?
(a) प्लास्मोडियम
(b) एण्टअमीबा
(c) ट्रिपैनोसोमा
(d) जियार्डिया
उत्तर: (b) एण्टअमीबा

Q.30 आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है?
(a) नेत्रगोलक के बड़ा होने से
(b) नेत्रगोलक के छोटा होने से
(c) रेटिना के क्षतिग्रस्त होने से
(d) नेत्रपटल के विकृत होने से
उत्तर: (b) नेत्रगोलक के छोटा होने से

Q.31 हैजा का क्या कारण है?
(a) वायरस
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंगस
उत्तर: (b) जीवाणु

Q.32 किसकी जाँच के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है?
(a) कैंसर
(b) एड्स
(c) मधुमेह
(d) तपेदिक
उत्तर: (b) एड्स

Q.33 किसकी कमी से दन्तक्षय होता है?
(a) लोहा
(b) कैल्सियम
(c) फ्लुओरीन
(d) आयोडीन
उत्तर: (c) फ्लुओरीन

4. भारत में वनों की जानकारी: Quiz द्वारा परखें अपने ज्ञान को


भारत में वन (Indian Forests) प्राकृतिक संपत्ति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कितने प्रकार के वन (Forests) पाए जाते हैं और उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है? इस Forest Quiz के माध्यम से आप अपने ज्ञान को परख सकते हैं और जान सकते हैं कि भारत में वनों के बारे में आपकी जानकारी कितनी व्यापक है।

Q.भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) देहरादून
(c) नागपुर
(d) चंडीगढ़
उत्तर: (b) देहरादून

Q.राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (NERI) कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नागपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर: (c) नागपुर

Q.भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे ‘वन महोत्सव’ के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) के. एम. मुंशी
(d) इंदिरा गांधी
उत्तर: (c) के. एम. मुंशी

Q.वनरोपन प्रक्रिया है
(a) मिट्टी की सुरक्षा
(b) जल संरक्षण
(c) और पेड़ लगाने की
(d) फसल उगाने की
उत्तर: (c) और पेड़ लगाने की

Q.देश के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का आवरण है?
(a) 15.07%
(b) 21.05%
(c) 25.10%
(d) 33.33%
उत्तर: (b) 21.05%

Q.पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
(a) जल
(b) वन
(c) खनिज
(d) मृदा
उत्तर: (b) वन

Q. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने के लिए न्यूनतम वन आवरण अनिवार्य है?
(a) सम्पूर्ण भूमि का 20%
(b) सम्पूर्ण भूमि का 25%
(c) सम्पूर्ण भूमि का 30%
(d) सम्पूर्ण भूमि का 33%
उत्तर: (d) सम्पूर्ण भूमि का 33%

Q. किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के सबसे कम भाग पर वनों का विस्तार पाया जाता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर: (b) हरियाणा

Q. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है
(a) पश्चिमी घाट में
(b) पूर्वी घाट में
(c) पूर्वी डेक्कन में
(d) सतपुड़ा में
उत्तर: (c) पूर्वी डेक्कन में

भारत में अधिकांश वन-सम्पदा का मालिक कौन है?
(a) निजी कंपनियाँ
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकारें
(d) पंचायतें
उत्तर: (c) राज्य सरकारें

Q. भारत में मैंग्रोव वनस्पति मुख्यतः पायी जाती है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में
(b) लक्षद्वीप में
(c) सुन्दर वन में
(d) पश्चिमी घाट में
उत्तर: (c) सुन्दर वन में

Q. नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है
(a) सागौन
(b) शीशम
(c) साल
(d) बांस
उत्तर: (a) सागौन

Q. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) केरल
उत्तर: (c) अरुणाचल प्रदेश

Q. किसे वैश्विक विरासत का वन माना जाता है?
(a) गंगोत्री
(b) सुन्दर वन
(c) काजीरंगा
(d) गिर वन
उत्तर: (b) सुन्दर वन

Q. भारत के राज्यों में से किसमें सागौन का वन पाया जाता है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर: (c) मध्य प्रदेश

Q. देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं?
(a) सदाबहार वन
(b) उष्णार्द्र पतझड़ वन
(c) शीतोष्ण पतझड़ वन
(d) शुष्क पतझड़ वन
उत्तर: (b) उष्णार्द्र पतझड़ वन

Q. दलदली अथवा ज्वार-भाटा क्षेत्रों में पाये जाने वाले वन को क्या कहा जाता है?
(a) सदाबहार वन
(b) शुष्क वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) पर्वतीय वन
उत्तर: (c) मैंग्रोव वन

Q. भारत में मैंग्रोव वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) प. बंगाल
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (c) प. बंगाल

Q. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कहाँ पाये जाते हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (c) कर्नाटक

Q. साइलेन्ट वेली (Silent Valley) के चर्चित होने का कारण है
(a) जल संरक्षण
(b) जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण
(c) खनिज संसाधन
(d) पर्यटन
उत्तर: (b) जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण

Q. फूलों की घाटी कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखण्ड
(d) जम्मू और कश्मीर
उत्तर: (c) उत्तराखण्ड

Q. शान्त-घाटी कहाँ अवस्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c) केरल

Q. पश्चिमी घाट पर पायी जाने वाली वनस्पति का प्रकार कैसा है?
(a) शुष्क पतझड़ वन
(b) उष्णार्द्र पतझड़ वन
(c) शीतोष्ण वन
(d) सदाबहार वन
उत्तर: (d) सदाबहार वन

Q. किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं?
(a) अरावली पहाड़ियाँ
(b) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(c) विंध्याचल पहाड़ियाँ
(d) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
उत्तर: (b) नीलगिरि पहाड़ियाँ

Q. कौन-सा राज्य शहतूत रेशम उत्पादित करता है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) असम
उत्तर: (c) कर्नाटक

Q. गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में किस वृक्ष की अधिकता के कारण इसे ‘सुन्दरवन’ कहा जाता है?
(a) केसर
(b) टीक
(c) सुन्दरी
(d) शीशम
उत्तर: (c) सुन्दरी

Q. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर: (c) कर्नाटक

Q. तेंदु पत्ते का मुख्य उत्पादक राज्य है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर: (c) मध्य प्रदेश

Q. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल हैं?
(a) पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट
(c) अरावली और विंध्याचल
(d) सतपुड़ा और नीलगिरि
उत्तर: (b) पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट

Leave a Comment