Quiz
Up police Most Important GK MCQ
Q1. प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण किसमें होता है?
(a) ऑक्सीकरण में
(b) श्वसन में
(c) प्रकाश संश्लेषण में
(d) दहन में
Show Answer
Q2. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कितने सदस्यों की सहमति आवश्यक है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 50
Show Answer
Q3. बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 65%
(d) 80%
Show Answer
Q4. अशोक के सात स्तंभ लेख कितने अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात
Show Answer
Q5. थल सेना का प्रमुख कौन होता है?
(a) रक्षा मंत्री
(b) चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृह मंत्री
Show Answer
Q6. सर्वाधिक तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन-सी है?
(a) काली धार
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) हंबोल्ट धारा
(d) लब्राडोर धारा
Show Answer
Q7. किनकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और जन्तु कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) प्लाज्मा झिल्ली
(c) कोशिका भित्ति एवं क्लोरोप्लास्ट
(d) लायसोसोम
Show Answer
Q8. वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उपक्रम कौन-सा है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रेलवे
(c) भारतीय वायु सेना
(d) भारतीय नौसेना
Show Answer
Q9. किसने रक्षाबंधन की शुरुआत बंगाल विभाजन के विरुद्ध एकता प्रदर्शित करने के लिए किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer
Q10. थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
Show Answer
Q11. देश में आम्रपाली आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी?
(a) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(b) डॉ. आर. एन. सिंह
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) डॉ. विक्रम साराभाई
Show Answer
Q12. किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम प्रतिनिधित्व है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Q13. भारत में किसे फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?
(a) डूप्ले
(b) कोलबर्ट
(c) बर्नियर
(d) डेरोज़ियो
Show Answer
Q14. सल्तनतकालीन किस शासक ने खलीफा की सत्ता को स्वीकारने से इंकार कर स्वयं को खलीफा घोषित किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुबारक खिलजी
(d) इल्तुतमिश
Show Answer
Q15. कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) देहरादून
(c) पुणे
(d) चंडीगढ़
Show Answer
Q16. ‘यूरोप का गर्म कंबल’ कहलाने वाली जलधारा कौन-सी है?
(a) उत्तरी अटलांटिक धारा
(b) काली धार
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) लब्राडोर धारा
Show Answer
Q17. किसने कहा कि भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है?
(a) मेगास्थनीज
(b) ह्वेनसांग
(c) फाह्यान
(d) प्लिनी
Show Answer
Q18. किस एकल उद्यम में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं?
(a) टाटा मोटर्स
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रेलवे
(d) इंडियन ऑयल
Show Answer
Q19. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, किन्तु उलेमाओं ने उसका विरोध किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुबारक खिलजी
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
Show Answer
Q20. थल सेना के प्रशिक्षिण कमांड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) पुणे
(c) शिमला
(d) जबलपुर
Show Answer
Q21. सूर्य के द्रव्यमान का कितना प्रतिशत भाग हाइड्रोजन का होता है?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 90%
Show Answer
Q22. भारतीय संविधान किस न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति की व्यवस्था करता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) ग्रामीण न्यायालय
Show Answer
Q23. बर्तन बनाने में प्रयुक्त ‘जर्मनी सिल्वर’ किसका मिश्रण है?
(a) कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम
(b) कॉपर, जिंक और निकेल
(c) एल्युमिनियम, निकेल और जिंक
(d) कॉपर, एल्युमिनियम और निकेल
Show Answer
Q24. ‘इलाहाबाद की संधि’ किस वर्ष हुई?
(a) 1756
(b) 1764
(c) 1772
(d) 1780
Show Answer
Q25. भारत में ‘चलित न्यायालय’ का विचार किसकी देन है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer
Q26. भारत में कृषि जोत का अधिकतम आकार किस राज्य में है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Show Answer
Q27. अंतर्राष्ट्रीय इको-पर्यटन संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) फ्लोरिडा
(c) जिनेवा
(d) लंदन
Show Answer
Q28. वर्ष 1976 ई. तक IDBI किस बैंक का अनुषंगी बैंक था?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) केनरा बैंक
Show Answer
Q29. रणजीत सिंह का उत्तराधिकारी कौन था?
(a) शेर सिंह
(b) दलीप सिंह
(c) खड़क सिंह
(d) नौनिहाल सिंह
Show Answer
Q30. भारत सरकार ने देश की किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया है?
(a) यमुना
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) नर्मदा
Show Answer
Q31. पश्मीना ऊन किस जन्तु से प्राप्त किया जाता है?
(a) भेड़
(b) बकरी (कश्मीरी)
(c) याक
(d) घोड़ा
Show Answer
Q32. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) कानून मंत्री
Show Answer
Q33. लिफाफे पर गोंद लगा डाक टिकट किस बल के कारण चिपकता है?
(a) संघटक बल
(b) अपकर्षक बल
(c) आसंजक बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
Show Answer
Q34. प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध और द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध के समय कौन पंजाब का शासक था?
(a) रणजीत सिंह
(b) खड़क सिंह
(c) दलीप सिंह
(d) शेर सिंह
Show Answer
Q35. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भूटटो की हत्या कहाँ हुई थी?
(a) लाहौर
(b) कराची
(c) इस्लामाबाद
(d) रावलपिंडी
Show Answer
Q36. कोच्चि का जुड़वां नगर कौन-सा है?
(a) कोझिकोड
(b) त्रिवेंद्रम
(c) एर्नाकुलम
(d) कोलम
Show Answer
Q37. किसे ‘मानववाद का संस्थापक’ माना जाता है?
(a) सुकरात
(b) पेट्रार्क
(c) अरस्तू
(d) हीरोडोटस
Show Answer
Q.38 IDBI में भारत सरकार की हिस्सेदारी कितना प्रतिशत है?
(a) 48.41%
(b) 52.71%
(c) 55.42%
(d) 60.22%
Show Answer
Q.39 15 अगस्त, 1947 को यानी जिस समय भारत को आजादी मिली, उस समय कांग्रेस के कौन अध्यक्ष थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) जे. बी. कृपलानी
Show Answer
Q.40 सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 2002
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2010
Show Answer
Q41. गिद्दा, भांगड़ा का संबंध किस राज्य से है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Q42. गौतम बुद्ध का विवाह राजकुमारी यशोधरा से हुआ और इनके घर एक पुत्र के जन्म लेने के बाद इन्होंने कब घर त्याग दिया?
(a) 25 वर्ष की आयु में
(b) 27 वर्ष की आयु में
(c) 29 वर्ष की आयु में
(d) 31 वर्ष की आयु में
Show Answer
Q43. ‘सरहुल’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer
Q44. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस आयु में हुई?
(a) 30 वर्ष की आयु में
(b) 35 वर्ष की आयु में
(c) 40 वर्ष की आयु में
(d) 45 वर्ष की आयु में
Show Answer
Q45. ‘घूमर’ लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
Q46. नौटकी, लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
Q47. ‘विहू’ प्रमुख नृत्य है?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
Show Answer
Q48. ‘कुचीपुड़ी’ का संबंध किस राज्य से है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
Show Answer
Q49. ‘यक्षगान’ लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
Show Answer
Q50. ‘कथकली’, ‘मोहिनी अट्टम’ प्रमुख लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Show Answer
Q51. ‘गरबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
Q52. ‘राऊफ’ लोकनृत्य है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) पंजाब
Show Answer
Q53. भारतनाट्यम लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Show Answer
Q54. ‘बड़े गुलाम अली खाँ’ किस घराने से संबंधित हैं?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) पटियाला
(d) लखनऊ
Show Answer
Q55. ‘पं० भीम सेन जोशी’ का संबंध किस घराने से है?
(a) ग्वालियर
(b) इटावा
(c) इंदौर
(d) किराना
Show Answer
Q56. ‘बेगम अख्तर’ किस घराने से संबंधित है?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) लखनऊ
(d) पटियाला
Show Answer
Q57. ‘पं० जसराज’ किस घराने से संबंधित है?
(a) बनारस
(b) मेवाती
(c) आगरा
(d) ग्वालियर
Show Answer
Q58. ‘सियाराम तिवारी’ का संबंध किस गायन शैली से है?
(a) ध्रुपद
(b) ख्याल
(c) ठप्पा
(d) ठुमरी
Show Answer
Q59. ‘मुश्ताक हुसैन खान’ किस गायन शैली के कलाकार है?
(a) ख्याल
(b) ठुमरी
(c) ध्रुपद
(d) ठप्पा
Show Answer
Q60. गिरजा देवी, बेगम अख्तर, शुभा मुद्गल किस गायन शैली की कलाकार हैं?
(a) ध्रुपद
(b) ख्याल
(c) ठुमरी
(d) गजल
Show Answer
Q61. मार्तण्ड मंदिर (जम्मू एवं कश्मीर) तथा कमाख्या मंदिर (असम) किस शैली में बने हैं?
(a) द्रविड़ शैली
(b) नागर शैली
(c) बेसर शैली
(d) ओडिशा शैली
Show Answer
Q61. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) पुरी
(b) भुवनेश्वर
(c) कोणार्क
(d) कटक
Show Answer
Q62. किस मंदिर को ‘ब्लैक पैगोड़ा’ कहा जाता है?
(a) जगन्नाथ मंदिर
(b) सूर्य मंदिर
(c) काशी विश्वनाथ मंदिर
(d) सोमनाथ मंदिर
Show Answer
Q63. ‘मोठेरा का मंदिर’ किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Q64. द्वारिकाधीश मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Q65. ‘बृहदेश्वर’ तथा ‘मीनाक्षी मंदिर’ किस शैली के मंदिर हैं?
(a) नागर
(b) द्राविड़
(c) बेसर
(d) कलिंग
Show Answer
Q66. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Show Answer
Q67. सबरीमाला मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Show Answer
Q68. विठ्ठल स्वामी मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) पुरी
(b) हम्पी
(c) बद्रीनाथ
(d) द्वारका
Show Answer
Q69. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
Show Answer
Q70. संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) पटना
(d) जयपुर
Show Answer
Q71. रामकृष्ण मिशन संस्कृति संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
Show Answer
Q72. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 1.6%
(b) 2.4%
(c) 3.2%
(d) 4.8%
Show Answer
Q73. भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 15.5%
(b) 16.9%
(c) 17.5%
(d) 18.3%
Show Answer
Q74. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या विश्व में राष्ट्रों की जनसंख्या के क्रम में किस नंबर पर आती है?
(a) तीसरे स्थान पर
(b) चौथे स्थान पर
(c) पाँचवें स्थान पर
(d) छठे स्थान पर
Show Answer
Q75. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer
Q76. जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Show Answer
Q77. सबसे ज्यादा लिंगानुपात किस राज्य में है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Q78. सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Show Answer
Q79. सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब
Show Answer
Q80. निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Show Answer
Q81. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि किस राज्य में दर्ज की गयी?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मिज़ोरम
Show Answer
Indian History
Key Historical Events: भारतीय इतिहास में हुए मुख्य घटनाक्रम जैसे 1857 की क्रांति, जलियांवाला बाग हत्याकांड, और भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में जानना बेहद जरूरी है। ये घटनाएं आपके परीक्षा में कई प्रश्नों का आधार बन सकती हैं।
Important Freedom Fighters: महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके योगदान को समझना आवश्यक है।
Indian Polity
Structure of Indian Constitution: भारतीय संविधान की संरचना, इसकी प्रमुख विशेषताएं, और संविधान की प्रस्तावना (Preamble) से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
Key Amendments and Articles: संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन और अनुच्छेदों (Articles) की जानकारी होना जरूरी है, जैसे कि अनुच्छेद 370, 368, आदि।
Geography
Physical Geography of India: भारत की भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्न जैसे प्रमुख नदियों, पहाड़ों और जलवायु से जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं।
Important Rivers and Mountains: गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र नदियों के साथ-साथ हिमालय, अरावली जैसे प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं की जानकारी होना चाहिए।
Economy
Basics of Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांत जैसे GDP, NITI Aayog, और विभिन्न आर्थिक योजनाओं की समझ जरूरी है।
Five-Year Plans and Economic Policies: भारत की पंचवर्षीय योजनाएं और आर्थिक नीतियों से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
Frequently Asked GK Questions in UP Police Exams
Previous Years' Questions
Analysis of Previous Years' Papers: पिछले सालों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें और देखें कि किन प्रश्नों की पुनरावृत्ति अधिक होती है। इससे आपको परीक्षा के ट्रेंड का पता चल सकता है।
Repeated Questions
Most Repeated GK Questions: कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं, इन्हें पहचानें और इन पर विशेष ध्यान दें।
Tips to Prepare for UP Police GK
Daily GK Updates
Importance of Staying Updated with Current Affairs: दैनिक समाचार और करंट अफेयर्स को पढ़ना न भूलें। ये न केवल आपकी GK को मजबूत करेंगे बल्कि आपकी समग्र जागरूकता भी बढ़ाएंगे।
Practice and Revision
How to Revise Effectively: नियमित अभ्यास और रिवीजन से आपको अपने GK को लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।
Benefits of Taking Mock Tests: मॉक टेस्ट और क्विज़ से आपको अपनी तैयारी की सही स्थिति का पता चलता है और आप अपनी कमजोरियों को सुधार सकते हैं।
Sample MCQs for UP Police GK
Indian History MCQs
Indian Polity MCQs
Geography MCQs
Economy MCQs
Conclusion
UP Police की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए General Knowledge एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उपरोक्त वर्णित टॉपिक्स और MCQs की मदद से आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं। नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स पर नजर बनाए रखें, और आप सफलता की ओर एक कदम और करीब होंगे।
FAQs
- What are the most important topics for UP Police GK?
- भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति, भूगोल, और भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं।
- How can I improve my GK for the UP Police exam?
- दैनिक समाचार पढ़ें, मॉक टेस्ट लें, और नियमित रिवीजन करें।
- Are previous years' papers helpful for GK preparation?
- हां, पिछले सालों के प्रश्नपत्रों से परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा लगता है और महत्वपूर्ण प्रश्नों की पहचान होती है।
- What is the weightage of GK in the UP Police exam?
- GK का वेटेज परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण होता है और यह आपकी ओवरऑल स्कोर पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।
- How often should I revise GK topics?
- नियमित रिवीजन से आपको विषयों को लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।